वंदे भारत एक्सप्रेस ने किया चलने से इंकार- ट्रैक पर हो गए पहिए जाम

वंदे भारत एक्सप्रेस ने किया चलने से इंकार- ट्रैक पर हो गए पहिए जाम

बुलंदशहर। नए युग की आधुनिक ट्रेन बताई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए उस समय जाम हो गए जब दिल्ली से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस जा रही थी। दनकौर और बैर रेलवे स्टेशन के बीच जाम हुए पहियों ने जब आगे चलने से इंकार कर दिया तो दूसरी ट्रेन के माध्यम से उसमें बैठे यात्रियों को उनकी मंजिल की तरफ भेजा गया।

शनिवार को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग से होते हुए राजधानी दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश के बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए दनकौर एवं बैर रेलवे स्टेशन के बीच जाम हो गए। जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस जहां की तहां ट्रैक पर खड़ी हो गई वैसे ही ट्रेन के ट्रैक पर खड़े हो जाने से अन्य रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया ।

तकरीबन 5 घंटे से भी अधिक के प्रयास के बाद रेलगाड़ी को किसी तरह खुर्जा जंक्शन तक लाया गया। इस दौरान एक अन्य रेलगाड़ी का इंतजाम कर यात्रियों को उसके माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया है। मौके पर टेक्निकल टीम के अफसर रेलगाड़ी की मरम्मत के लिए जुटे हुए हैं। इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हो गई है।

कुछ रेलगाड़ियों को रूट परिवर्तित करते हुए अन्य मार्गाे से होकर निकाला गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 एवं 7 अक्टूबर को वंदे भारत ट्रेन के अगले हिस्से ट्रैक पर भैंस के टकराने से क्षतिग्रस्त हो गए थे।

epmty
epmty
Top