शिविर लगाकर हज जाने वाले यात्रियों का किया टीकाकरण- CDO ने किया शुभारंभ

शिविर लगाकर हज जाने वाले यात्रियों का किया टीकाकरण- CDO ने किया शुभारंभ

हापुड़। वर्ष 2022 की हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिये प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें हज पर जाने वाले यात्रियों को विभिन्न जानकारियां मुहैया कराते हुए उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव के टीके भी लगाए गए।

सोमवार को सचिव उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ के निर्देशानुसार हज को जाने वाले हाजियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण कैंप मदरसा जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम बुलंदशहर रोड हापुड में लगाया गया। कैंप का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह आईएएस ने किया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने हज पर जाने वाले यात्रियों को वैक्सीन लगवाते हुए उनको विभिन्न बीमारियों से बचाव के तरीके बताएं।

शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने हज पर जाने वाले यात्रियों को राज्य हज समिति की गाइडलाइन से अवगत कराते हुए उनको विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। हज प्रशिक्षण व वैक्सीनेशन कैंप में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने हज पर जाने वाले यात्रियों को जानकारी देते हुए उनकी सुखद यात्रा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, सीएमओ डॉ रेखा शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी, हज ट्रेनर मौ. सलीम चौहान, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ जे पी त्यागी, मदरसा के प्रबंधक मुफ्ती अब्दुल कदीम, मुफ्ती अय्यूब, मुफ्ती अब्दुल रहमान, सादाब चौधरी, हाजी सद्दाम, आसिफ मेवाती, डीएमसी यूनिसेफ फिरोज खान, एडवोकेट आमिर, डा दिलशाद अली, फजलुर मौलाना इफ्तिखार मोहसिन आदि का विशेष सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top