थूक लगाकर बनाता था रोटियां- लगी रासुका

मेरठ। थूक लगाकर रोटियां बनाने वाले आरोपी के विरूद्ध रासुका लगाई गई है। पुलिस ने जेल में रासुका की तामील करा दी है।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक थूक लगाकर रोटियां बनाता हुआ दिख रहा था। वह प्रत्येक रोटी पर थूक लगाकर उसे सेंक रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब इसकी जांच की गई, तो पता चला कि वह मेरठ में एक शादी समारोह के दौरान बनाया गया वीडियो है और जो थूक लगाकर वीडियो बना रहा है, उसका नाम नौशाद है। पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिए मशक्कत शुरू कर दी थी और उसे अरेस्ट कर महामारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया था। इस वीडियो से नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था। शादी-ब्याह में लोगों ने भोजन करने से भी परहेज करना शुरू कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने नौशाद के खिलाफ रासुका की संस्तुति करते हुए डीएम को फाईल भेज दी थी। डीएम के बालाजी ने रासुका पर मोहर लगा दी है, जिसके बाद पुलिस द्वारा जेल में रासुका की तामील करा दी गई है।

