UPTET पेपर लीक मामला-पुलिस वाला भी वांटेड घोषित

UPTET पेपर लीक मामला-पुलिस वाला भी वांटेड घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के मामले में एक पुलिस वाला भी शामिल है, जिसे वांटेड घोषित करते हुए एसटीएफ की टीम उसे तलाश घूमती पर रही है। जांच के दौरान पता चला है कि वांटेड पुलिसकर्मी ने अपने भाई के माध्यम से 500000 रूपये में 1 सॉल्वर को यूपीटीईटी का पेपर बेचा था। सॉल्वर के पकड़े के जाने के बाद से ही सिपाही और उसका शिक्षक भाई और गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के मामले में हाई प्रोफाइल लोग सामने आ रहे हैं। इस मामले में एक पुलिस वाले का नाम भी सामने आया है, जिसने अपने शिक्षक भाई के माध्यम से 500000 रूपये में 1 सॉल्वर को यूपीटीईटी का पेपर बेचा था। पेपर लीक मामले में 30 नवंबर को दरअसल अलीगढ़ के टप्पल से हुई गौरव मलान की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही उपदेश की भूमिका पेपर लीक करने के मामले में सामने आई है। गौरव मलान ने दो-दो लाख रूपये में 5 अभ्यर्थियों को यूपीटीईटी का लीक हुआ पेपर बेचा था। आरोपी को यह पेपर कैसे हाथ लगा? एसटीएफ की ओर से जब इसकी छानबीन की गई तो दांतो तले दबाने वाला खुलासा सामने आया।

गौरव मलान ने बताया कि उसने अलीगढ़ के गोंडा के रहने वाले निर्दाेष एवं विष्णु से 500000 रूपये में यूपीटीईटी का पेपर खरीदा था। दोनों आरोपियों से पेपर खरीदने का सौदा कॉलेज टाइम के दोस्त उपदेश के माध्यम से हुआ था। उपदेश पेपर उपलब्ध कराने वाले प्राईमरी स्कूल में तैनात शिक्षक निर्दाेष का भाई है और उपदेश उसके साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र रहा है।

epmty
epmty
Top