UPTET पेपर लीक मामला-परीक्षा नियामक प्राधिकारी निलंबित

UPTET पेपर लीक मामला-परीक्षा नियामक प्राधिकारी निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के मामले में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। सरकार द्वारा अभी किसी नये परीक्षा नियामक प्राधिकारी की नियुक्ति नही की गई है। जल्द की इस पद पर नई नियुक्ति कर दी जायेगी।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक होने के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय के ऊपर यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी। सरकार की ओर से पेपर लीक होने के मामले को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सबसे बड़ी चूक माना गया है। निलंबन की अवधि के तहत संजय उपाध्याय को अब लखनऊ में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन में बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह की ओर से बताया गया है कि संजय उपाध्याय के स्थान पर अभी किसी नए परीक्षा नियामक अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है। शीघ्र ही इस पद पर नई तैनाती की जाएगी। अब सरकार का लक्ष्य आगामी 28 दिसंबर से पहले यूपी टीईटी की परीक्षा कराने का है। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से 26 दिसंबर को यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।



epmty
epmty
Top