यूपीटीईटी पेपर लीक मामला-एक और सॉल्वर को किया गिरफ्तार

यूपीटीईटी पेपर लीक मामला-एक और सॉल्वर को किया गिरफ्तार

मेरठ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ की ओर से शामली के रहने वाले एक और सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया सॉल्वर अपने गैंग के लिए पिछले तकरीबन 12 साल से काम कर रहा था। इससे पहले पकड़े गए सॉल्वर को वर्ष 2012 में भी प्रयागराज से सीबीआई द्वारा एसएससी की परीक्षा में सेंधमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया था।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ टीम ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परीक्षा पेपर लीक करने के मामले में जनपद शामली के रहने वाले विकास को गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया सॉल्वर विकास सॉल्वर गैंग में रहते हुए पिछले तकरीबन 12 साल से नटवरलाल का काम कर रहा था। एसटीएफ के सीओ बृजेश कुमार ने बताया है कि पकड़े गए सॉल्वर विकास को वर्ष 2012 में हुई एसएससी की परीक्षा में प्रयागराज से सीबीआई द्वारा सेंधमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया था। उस समय विकास अपने भाई विपिन के स्थान पर एसएससी का पेपर देने के लिए बैठा था।

एसटीएफ फिलहाल हत्थे चढ़े सॉल्वर विकास से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि पिछले माह की 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का जो पेपर लीक हुआ था, उसे विकास ने बागपत के रहने वाले बिट्टू से 500000 रूपये में खरीदने का सौदा किया था।

epmty
epmty
Top