पपीता कम तोड़ने को लेकर बवाल- 40 के खिलाफ FIR-SSP..

पपीता कम तोड़ने को लेकर बवाल- 40 के खिलाफ FIR-SSP..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। पूरे पैसे लेकर घततौली कर कम दिए गए पपीते को लेकर बवाल हो गया है। पूरे पैसे देने के बावजूद पपीता कम निकलने को लेकर जब अधिवक्ता ने एतराज जताया तो चोरी और सीना जोरी दिखाते हुए फल विक्रेता ने ग्राहक वकील के साथ गाली गलौज कर दी। PRV पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी घटना स्थल पर जमा ग्रामीणों द्वारा घटतौली करने वाले फल विक्रेता का पक्ष लेते हुए बदसलूकी गई। बाद में किए गए लाठी चार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंचकर लाठी चार्ज को लेकर नाराजगी जताई।

जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबा में रहने वाले अधिवक्ता शिवकुमार ने गांव तावली में मेन रोड पर मदरसे के पास दुकान करने वाले रहमत से पपीते की खरीदारी की थी। लेकिन दुकानदार ने पूरे पैसे लेने के बावजूद घटतौली करते हुए वकील को कम पपीता थमा दिया। इसे लेकर जब अधिवक्ता ने एतराज जताया तो आरोप है कि फल विक्रेता ने वकील के साथ गाली गलौज की। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी सूचना पाते की मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर जमा ग्रामीणों ने बदसलूकी कर दी।

पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने घटतौली को लेकर चोरी और सोना जोरी दिखाते हुए हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज करते हुए पांच को हिरासत में ले लिया । ग्रामीण देर रात पड़ोस में टायर पंचर की दुकान करने वाले एक व्यक्ति के लाठी चार्ज में घायल होने की बात बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंच गए और लाठी चार्ज को लेकर नाराजगी जताई। पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top