भाकियू का जिला अस्पताल में हंगामा-डाक्टरों ने बंद की OPD

भाकियू का जिला अस्पताल में हंगामा-डाक्टरों ने बंद की OPD

बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और अस्पताल स्टाफ पर अल्ट्रासाउंड के पैसे ना देने पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया। उधर भाकियू के हंगामें पर डाक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी और भाकियू के सामने आ गये। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने में लगे रहे। भाकियू ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने तक धरना जारी रखने की बात कही है।




मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिला अस्पताल में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति गुट के जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गए थे। आरोप है कि जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने अल्ट्रासाउंड करने की ऐवज में जब रूपयों की मांग की तो भाकियू पदाधिकारी के रूपये ना दिये जाने पर अस्पताल स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह अन्य पदाधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और भाकियू नेता पर अभद्रता व मारपीट करने का अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता अस्पताल के भीतर धरने पर बैठ गए। इसी बीच भाकियू के हंगामे के बाद डॉक्टरों ने ओपीडी से लेकर एमरजैंसी सेवाएं ठप कर भाकियू के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो जाने से दूरदराज के इलाकों से आए मरीज पूरे दिन परेशान रहे। दवाई लेने आये मरीज पंजीकरण काउंटर के बाहर तथा इधर उधर बैठकर डाक्टरों की ओपीडी शुरू होने का इंतजार करते रहे। उधर भाकियू पदाधिकारी का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल कर्मियों द्वारा रुपयों की मांग की गई। रूपये ना दिए जाने पर उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। भाकियू का कहना है कि मारपीट के आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही होने तक धरना जारी रहेगा।

epmty
epmty
Top