यूपी लेखपाल परीक्षा में सेंध-18 सॉल्वर अरेस्ट-सपा ने कसा तंज

यूपी लेखपाल परीक्षा में सेंध-18 सॉल्वर अरेस्ट-सपा ने कसा तंज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी नकल माफियाओं ने अपनी सेंधमारी कर ली है। परीक्षा के चलते पहले से सक्रिय यूपी एसटीएफ ने विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए तकरीबन दर्जनभर से भी अधिक मुन्ना भाइयों को अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है। एसटीएफ अब नकल माफिया को दबोचने के प्रयासों मे लगी हुई है।

रविवार को उत्तर प्रदेश में 18 मंडलों के भीतर आयोजित की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल माफिया सेंधमारी करने में तमाम चौकसी के बावजूद सफल हो गए हैं। वाराणसी, कानपुर, बरेली और मुरादाबाद समेत कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए यूपी एसटीएफ द्वारा 18 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया। वाराणसी में चार, मुरादाबाद में चार, कानपुर में दो तथा बरेली में एक मुन्ना भाई असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं।

गिरफ्तार किये गये अभ्यर्थियों के पास से पकड़ी गई ब्लूटूथ डिवाइस के भीतर सिम कार्ड भी लगे हुए हैं। एसटीएफ की ओर से अभी तक की गई जांच पड़ताल में इस बात का पता चला है कि संगम नगरी प्रयागराज में बैठे सॉल्वर गैंग का मुखिया एक सुनियोजित तरीके से लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने का काम कर रहा था।

उधर लेखपाल भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने को लेकर भी राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने ट्वीट करते हुए इस बात का दावा किया है कि प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है।

उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया है। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। सपा नेत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि परंपरा को कायम रखते हुए वर्तमान सरकार में अब एक और भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ है।

epmty
epmty
Top