22 फरवरी से शुरू होगी UP बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं

22 फरवरी से शुरू होगी UP बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 22 फरवरी से शुरू हुई हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का 9 मार्च को होने वाले अंतिम पेपर के साथ समापन होगा।

बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला की ओर से बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का संपूर्ण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के कार्यक्रम के मुताबिक हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से प्रारंभ होंगी। 9 मार्च को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का अंतिम पेपर के साथ समापन होगा।


माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला की ओर से राज्य के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वह जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम का अपने स्तर से एवं 15 प्रधानाचार्य के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करना सुरक्षित करें।

अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर को इस निर्देश के साथ परीक्षा कार्यक्रम सचिव द्वारा प्रेषित किया गया है कि वह अपने परिक्षेत्र के जनपदों में परीक्षा कार्यक्रम का अपने स्तर एवं प्रधानाचार्य के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।


epmty
epmty
Top