यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा भी होगी रद्द-शुरू हुई तैयारियां

यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा भी होगी रद्द-शुरू हुई तैयारियां

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीबीएससी और सीआईएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने भी उसी के नक्शे कदम पर चलने का फैसला लेते हुए अब यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारियां शुरू कर दी है। मेरठ स्थित क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय को 12वीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों का रिकॉर्ड प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय भेजने को कहा गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने भी सीबीएससी और सीआईएसई के नक्शे कदम पर चलते हुए यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय से मेरठ स्थित क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से 12वीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों का रिकॉर्ड भेजने के लिए कहा गया है। जिससे इस बात के पूरे आसार लगाए जा रहे हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा भी अब केंद्र के नक्शे कदम पर चलते हुए जल्द ही 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द किए जाने का ऐलान कर दिया जाएगा। गौरतलब है की यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। अब कक्षा 9 और 11 वीं कक्षा के छात्रों को भी अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने की तैयारियां चल रही है। मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड सचिव राणा सहस्त्राशु सुमन ने बताया है कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। अब केवल परीक्षाओं के आरंभ होने की तिथि घोषित होने का इंतजार था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिस तरह से सीबीएसई और सीआईएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की गई हैं उससे अब संभावना इस प्रकार की बन गई है कि अब माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी रदद की जा सकती हैं।

epmty
epmty
Top