UP में 11 IPS अधिकारियों के तबादले- हेमराज बने नए SSP

UP में 11 IPS अधिकारियों के तबादले- हेमराज बने नए SSP
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह जानकारी शनिवार को सरकारी प्रवक्ता ने दी।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग वत्स को केंद्रीय गृह मंत्रालय में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि एसपी रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा को उन्नाव का एसपी नियुक्त किया गया है।

एसपी निगरानी प्रतिष्ठान ओम वीर सिंह को गाजीपुर में एसपी बनाया गया है। कौशांबी के एसपी हेमराज मीणा को मुरादाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है।

कानपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव का एसपी कौशांबी के रूप में तबादला किया गया है।

उत्तराखंड में हाल ही में मुरादाबाद पुलिस की एक टीम और एक अपराधी के बीच कथित गोलीबारी के दौरान एक महिला की मौत के बाद चर्चा में आए मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है और उन्हें डीजीपी मुख्यालय से जोड़ा गया है।

इसी तरह गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक बोत्रे रोहन प्रमोद को प्रतीक्षा सूची में डालकर डीजीपी मुख्यालय से जोड़ा गया है।

प्रतीक्षा सूची में शामिल निखिल पाठक को बृजेश सिंह के स्थान पर लखनऊ में एसपी लोकल इंटेलिजेंस बनाया गया है। बृजेश सिंह को डीजीपी मुख्यालय में एसपी (कानून व्यवस्था) के तौर पर भेजा गया है।

एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षा सूची में डालकर डीजीपी मुख्यालय से जोड़ दिया गया है। एसपी बुद्धिमता मुख्यालय दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी का एसपी बनाया गया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top