मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 86 जोड़े एक सूत्र में बंधे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 86 जोड़े एक सूत्र में बंधे

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 86 जोडे दाम्पत्य सूत्र में बधे, जिसमें 71 हिन्दू जोड़ों का विवाह वैदिक रीति से तथा 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह मुस्लिम विधि से कराया गया।

पथरदेवा में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ सुनिश्चित हो, इसके लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की गयी है। आज इसी योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। उन्होंंने कहा कि यह अत्यन्त ही सराहनीय तथा बेटी को संरक्षण देने वाली योजना है। उन्होंंने नव दम्पतियों को विवाह बंधन की शुभकामनाये देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि यह अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, ऐसे गरीब परिवार जो अर्थाभाव के कारण अपनी पुत्रियों की शादी में काफी दिक्कतें महसूस करते हैं, उनके इस कठिनायी के दृष्टिगत यह योजना चलायी गयी है। गरीब परिवारों की शादियां बड़े ही धूमधाम एवं भव्यता के साथ इसके तहत सम्पन्न करायी जाती है। उन्होंंने कहा कि इस योजना के तहत कन्या के बैंक खातें में 35 हजार की धनराशि दी जाती है तथा 10 हजार रुपए के गृहस्थी के सामान दिए जातें है एवं 6 हजार रुपए प्रति जोड़े आवश्यक व्यवस्थाओं पर खर्च की जाती है। इस प्रकार प्रति जोड 51 हजार की धनराशि की अनुमन्यता इस योजना के तहत की गयी है।

आज सामूहिक विवाह योजना के तहत देवरिया सदर में 12, बरहज में 13, पथरदेवा में 17, सलेमपुर में 29, रुद्रपुर में 15 जोडे सहित कुल 86 वर वधू दाम्पत्य सूत्र में बंधे, जिन्हे गृहस्थी के सामान के साथ विदा किया गया।

वार्ता

epmty
epmty
Top