कई लोगों को रौंदने के बाद पलटा बेकाबू ट्रक-दो की मौत, कई के दबने की आशंका
शामली। सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रक बेकाबू होकर दर्जन भर लोगों को रौंदते हुए कई दुकानों को क्षतिग्रस्त करने के बाद सड़क पर पलट गया। इस हादसे में फिलहाल दो लोगों के मरने की जानकारी मिल रही है। पलटे ट्रक के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जेसीबी एवं बड़ी क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाने का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार को दिल्ली की तरफ से तेजी के साथ फर्राटा भरता हुआ आ रहा तेज रफ्तार ट्रक कांधला कस्बे में ब्रेक फेल होने की वजह से बेकाबू हो गया। तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे मौजूद लोगों को अपनी चपेट में लेकर रौंदते हुए दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के सैकड़ो लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा एंबुलेंस को हादसे की सूचना देकर मौके पर बुलाया।
थोड़ी ही देर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए घायल लोगों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन अस्पताल भेजने से पहले ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
ट्रक के नीचे कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका के चलते ट्रक को सीधा कराने के लिए जेसीबी एवं क्रेन को मौके पर बुलाया गया। शाम 5:00 बजे तक भी ट्रक को सीधा नहीं किया जा सका था।