बोले उलेमा- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सपा नेता मुस्लिमों को..

बोले उलेमा- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सपा नेता मुस्लिमों को..

बरेली। श्री राम जन्मभूमि स्थल अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा है कि आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। लेकिन मुस्लिम लीडर एवं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुसलमानों को इस मामले को लेकर डराने एवं दहशत फैलाने में लगा हुआ है। समाजवादी पार्टी के नेता भी मुसलमानों को भड़काने एवं उकसाने में लगे हुए हैं।

सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से राम मंदिर निर्माण को लेकर मुसलमानो को भड़काने में लगे लोगों की करगुजारी पर ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा है कि मैं मुसलमानों को सलाह देना चाहता हूं कि उनको भारत में कहीं पर भी डरने, घबराने अथवा परेशान होने की जरूरत नहीं है।

मौलाना ने कहा है कि भारत सूफी संतों का देश है और इस देश में सदियों से सभी संप्रदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रहते आए हैं। आगामी 22 जनवरी को भी देश में अमन एवं शांति रहेगी। सामान्य रूप से मुसलमान अपनी दिनचर्या के अंतर्गत अपने काम को अंजाम देते रहे। भारत हमारा और हमारे बुजुर्गों का देश है। इसलिए किसी लीडर के बयानों से डरने अथवा घबराने की जरूरत नहीं है।

मौलाना ने कहा है कि जब से राम मंदिर के उद्घाटन की घोषणा हुई है उस दिन से ही कुछ मुस्लिम लीडरान राम मंदिर के नाम पर मुसलमान को डराने में लगे हुए हैं। जिनमें समाजवादी पार्टी के नेता भी शामिल है।

उन्होंने सरकार से आहवान किया है कि वह इस तरफ अपना ध्यान केंद्रित करते हुए ऐसे लोगों की कारगुजारी पर लगाम लगाएं।

epmty
epmty
Top