जहरीली शराब कांड में जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख के उडे प्राण पखेरू

जहरीली शराब कांड में जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख के उडे प्राण पखेरू

अलीगढ़। जनपद में हुए जहरीली शराब कांड मामले में जेल में बंद चल रही शराब माफिया की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख की मौत हो गई है। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज ले जाई गई पूर्व ब्लाक प्रमुख को चिकित्सकों द्वारा जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा करते हुए जेल प्रशासन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीओ ने किसी तरह समझा-बुझाकर बवाल काट रहे लोगों को शांत कराया।

इसी वर्ष के मई माह के दौरान अलीगढ़ में हुए शराब कांड में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपियों में ऋषि शर्मा का नाम आने पर शासन की ओर से ऋषि शर्मा को शराब माफिया घोषित कर उसके ऊपर गैंगस्टर समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा शराब माफिया ऋषि की पत्नी थी। शराब कांड में नाम आने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा और उसका पति ऋषि शर्मा वर्ष 2021 की 29 मई से जिला कारागार में बंद है। बताया जा रहा है कि तकरीबन 15 दिन पहले अचानक पूर्व ब्लाक प्रमुख की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके चलते पूर्व ब्लाक प्रमुख को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार को ही पूर्व ब्लाक प्रमुख को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया था, जिसके बाद वह दोबारा से कारागार में पहुंच गई थी। लेकिन शुक्रवार को रात के समय पूर्व ब्लाक प्रमुख की एक बार फिर से हालत बिगड़ गई। जेल प्रशासन की ओर से तुरंत ही पूर्व ब्लाक प्रमुख को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शनिवार को जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिवार के लोगों ने जेल प्रशासन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मेडिकल कॉलेज में हंगामे की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडे पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडे ने कहा है कि ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा जेल में बंद थी। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।



epmty
epmty
Top