दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार-3 लाख के सींग बरामद

दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार-3 लाख के सींग बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान चला रही बुढाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तकरीबन 300000 रूपये की कीमत के जंगली हिरण के सींग बरामद हुए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों वन्यजीव तस्करों को जेल भेज दिया है।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशों पर जनपदभर में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को बुढाना कोतवाली पुलिस कोतवाली क्षेत्र की परासौली चौकी पर जब चेकिंग अभियान चला रही थी तो बाइक पर सवार होकर आते दो युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों युवक बाइक को वहां से मोडकर फरार होने लगे। मामला संदिग्ध जानकर चेकिंग कर रही पुलिस फरार हो रहे दोनों युवकों की घेराबंदी करने में लग गई। काफी भागदौड़ के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके पास मौजूद जब बाइक की जांच पड़ताल की गई तो उसमें हॉक डियर अर्थात जंगली हिरण के सींग रखे मिले, जिनकी कीमत तकरीबन 300000 रूपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्थे चढ़े दोनों वन्यजीव तस्करों ने अपने नाम जनपद हरिद्वार के थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर निवासी सागर पुत्र ओमपाल तथा शुभम पुत्र योगेंद्र सिंह बताए हैं। पुलिस ने थाने लाकर दोनों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी की और दोनों को जेल भेज दिया।

epmty
epmty
Top