आवारा जानवर को बचाने में हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत-दो की हालत गंभीर

आवारा जानवर को बचाने में हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत-दो की हालत गंभीर

बस्ती। हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर अचानक से सामने आए आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ ट्रक सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ा। जिससे ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद कैबिन में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही।

घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार को एनएच-28 पर एक ट्रक अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहा था। महाराजगंज स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचते ही ट्रक के सामने अचानक एक आवारा जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मैनपुरी के गांव नगला खेड़ा निवासी 28 वर्षीय चालक हिमांशु और 30 वर्षीय खलासी राहुल ट्रक के केबिन में फंस गए। दोनों की चीख-पुकार को सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से गाड़ी को हटवाकर केबिन को कटवाते हुए भीतर फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी कप्तानगंज में ले जाकर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद हाईवे पर लगे जाम को सुचारू करने में पुलिस के पसीने छूट गए।





epmty
epmty
Top