कमांडो ऑपरेशन में दो आतंकी गिरफ्तार-पांच फरार-कूकर व टाइमर बम बरामद

कमांडो ऑपरेशन में दो आतंकी गिरफ्तार-पांच फरार-कूकर व टाइमर बम बरामद

लखनऊ। लगभग 7 घंटे तक चले यूपी एटीएस के सर्च ऑपरेशन में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान पांच आतंकी फरार होना बताए गए हैं। तीन घरों की तलाशी में एटीएस कमांडो को भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। इनमें कुकर और टाइमर बम भी शामिल हैं। एटीएस के कमांडो गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों व्यापार आमद हुए सामान को लेकर चले गए हैं।


रविवार को यूपी एटीएस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में मुखबिर से मिली सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग 7 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जो अलकायदा से संबद्ध बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन से पहले आसपास के 500 मीटर के दायरे में बने घरों को खाली करा लिया था। पूरे इलाके को स्थानीय पुलिस की मदद से सील करते हुए मकानों की जांच पड़ताल में भारी मात्रा में बम बनाने का सामान मिला है। बम निरोधक दस्ते ने भी मौके पर पहुंचकर घरों में जांच पड़ताल की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के इरादे खतरनाक थे और वह कई शहरों में सिलसिलेवार ब्लास्ट करने की फिराक में थे। कुछ बड़े नेता भी आतंकवादियों के निशाने पर थे। हालांकि एटीएस ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। शाम को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया जा सकता है। पकड़े गए आतंकियों के तार जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर सक्रिय माड्यूल से जुड़े हैं। कुछ दिन पहले जम्मू में हुए एक ब्लास्ट में शामिल आंतकवादियों के लखनऊ में छिपे होने की सूचना यूपीएटीएस को मिली थी। सूटकेस में पकड़े गए बमों के अलावा काफी मात्रा में विस्फोटक एटीएस कमांडों ने बरामद किया है। अकेले शाहिद के मकान से चार काले सूटकेसों में भरा गोला बारूद बारूद बरामद हुआ है। दो प्रेशर कुकर बम भी एटीएस के कमांडो द्वारा बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आतंकी शाहिद के मकान से दो प्रेशर कुकर बम और टाइम बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले 7 किलो विस्फोटक और उससे जुड़े अन्य सामान बरामद हुए हैं। इसके साथ ही मकान से आईईडी एक्सप्लोसिव बरामद किया गया है। प्रेशर कुकर के जरिए टाइमर डिवाइस से विस्फोट किये जाने की साजिश बताई जा रही है। घर के अंदर लगी एक जाली भी एटीएस के कमांडो द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान काटी गई है। क्योंकि दरवाजा खुल नहीं रहा था। इस मकान में भी विस्फोटक सामग्री होना बताई गई है। एटीएस ने जिन आतंकियों को पकड़ा है उनके नाम शाहिद और वसीम है। जबकि रियाज और सिराज के घरों में अभी तलाशी अभियान चल रहा है। शाहिद के मकान को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के मंडियाव से भी एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top