मौत बनकर गिरा दो मंजिला मकान- परिवार के सदस्यों सहित गई पड़ोसी की जान

मौत बनकर गिरा दो मंजिला मकान- परिवार के सदस्यों सहित गई पड़ोसी की जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में एक दो मंजिला जर्जर मकान देर रात्रि में गिर गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर में दो मंजिला जर्जर मकान गिर गया है। यह मकान देर रात गिरा, जब सभी लोग सो रहे थे। मकान गिरने के पश्चात चीखों की आवाज इलाके में गूंज गई। इसकी सूचना मिलने पर डीएम और कप्तान मौके पर पहुंचे गये। बताया जा रहा है कि घायलों को तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस मकान के गिरने से मलबे के नीचे दबने से पांच लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में महिला और उसके तीन बच्चों भी शामिल हैं। इस हादसे में पड़ोसी भी मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई है। मृतकों में मौहम्मद कैफ, संजीदा मिस्वा, अजीमुल्ला और मौहम्मद सैफ शामिल हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top