दो मंजिला मकान गिरने का मामला- मकान मालिक व ठेकेदार गिरफ्तार

दो मंजिला मकान गिरने का मामला- मकान मालिक व ठेकेदार गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जानसठ कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर जैक के माध्यम से उठवाते समय गिरे दो मंजिला मकान के मामले में पुलिस ने असुरक्षित तरीके से मकान उठवाने और उठाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर तालडा मोड़ के समीप स्थित दो मंजिला मकान को बगैर किसी विशेषज्ञ की देखरेख में जैक के माध्यम से उठवाते समय बिल्डिंग के गिरने के मामले में पुलिस ने मकान उठाने और उठवाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जनपद मेरठ के थाना व कस्बा मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल के रहने वाले मकान मालिक मुर्सलीन कुरैशी पुत्र मोहम्मद आकिल तथा जनपद रामपुर के ग्राम रायपुर माजरा सैफनी के रहने वाले ठेकेदार अजब सिंह पुत्र उर्फ छुट्टन पुत्र जगदीश की गिरफ्तारी इंस्पेक्टर क्राइम जनक सिंह चौहान, एसओजी टीम के निरीक्षक सुभाष अत्री, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना जानसठ जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी, हेड कांस्टेबल अमित कुमार एवं कांस्टेबल अश्विनी कुमार द्वारा सालारपुल के नीचे महलकी तिराहे से की गई है।

उल्लेखनीय है कि जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम तालडा में रविवार को एक दो मंजिला मकान को जैक के माध्यम से उठाया जा रहा था कि अचानक गिर जाने के कारण मकान को जैक से उठाने में कार्यरत 19 मजदूर मलबे में दब गये थे।

सूचना पर एन0डी0आर0एफ, एस0डी0आर0एफ0 व स्थानीय पुलिस बल के द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सभी 19 मजदूरो को मलबे से बाहर निकाला तथा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, उपचार के दौरान 02 मजदूरों की मृत्यू हो गयी।

उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो ज्ञात हुआ कि मकान मालिक मुर्सलीन व ठेकेदार अजब सिंह उर्फ छुट्टन उर्फ जगदीश पुत्र रायपुर माजरा थाना शैफनी जनपद रामपुर से मकान को जैक द्वारा ऊपर उठाने का ठेका देकर कार्य कराया जा रहा था।

मकान मालिक मुर्सलीन व ठेकेदार अजब सिंह उर्फ छुट्टन द्वारा यह जानते हुए कि यह कार्य इतना आसन्न संकट है कि इससे मजदूरो की मृत्यु होने की पूरी सम्भावना है? फिर भी मजदूरों के जीवन को संकट में डालकर कार्य कराया जा रहा था।

मकान मालिक व ठेकेदार द्वारा यह जानते हुए कि लेंटर को उठाते समय उसके गिरने की संभावना है, जिससे मजदूरो की मृत्यु हो सकती है फिर भी दोनो द्वारा जानबूझकर खतरनाक कार्य अवैध रूप से बिना किसी तकनीकी विशेषज्ञ की उपस्थिती के एवं बिना सुरक्षा उपकरण व सुरक्षा प्रबंध तथा बिना लाइसेंस के कार्य किया जा रहा था।

जिसके कारण मकान गिरने का हादसा हुआ, जिसमें 02 मजदूरों की मृत्यु हो गयी तथा 17 मजदूर घायल हो गये। थाना जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त हादसे के जिम्मेदार 02 अभियुक्तगण को आज दिनांक 15.04.2024 को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top