सरकारी ठेके पर नकली शराब बेचते दो सेल्समैन गिरफ्तार

सरकारी ठेके पर नकली शराब बेचते दो सेल्समैन गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर।सरकारी ठेके पर नकली शराब बेचते दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है। ठेके से भारी मात्रा में अलग-अलग तीन ब्रांड की नकली शराब भी बरामद की गई है। आरोपितों को पुलिस को चर्थवाल पुलिस ने गिरफ्तार क्र लिया और शराब ठेका के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जनपद में विभिन्न सरकारी शराब ठेकों पर नकली शराब बेचे जाने की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को काफी दिनों से मिल रही थी। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर उन्होंने सहायक आबकारी अधिकारी प्रवर्तन गणेश शंकर तिवारी तथा अन्य अधिनस्थ अधिकारियों ने चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा स्थित सरकारी ठेके की दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान दुकान से शबनम अंगूरी, दिल से तथा तोहफा ब्रांड की अवैध व नकली शराब के 409 पव्वे बरामद किए। दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर कट्टे में रखे शराब के 59 पव्वे भी बरामद हुए। मौके से दुकान के दोनों सेल्समैन बुड्ढाखेड़ा निवासी नीरज तथा मोहित को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपितों सहित दुकान के लाइसेंसी कुलदीप निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा के विरुद्ध भी आइपीसी की धारा 467, 468, 471, 120बी, तथा 60 एक्साईज एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।बरामद शराब पर नकली क्यूआउट कोड पड़ा हुआ मिला है।

आरोपितों के विरुद्ध थाना चरथावल में एफआइआर दर्ज कराकर दुकान निरस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top