जहरीली शराब पीने से दो की मौत- DM ने CMO को सौंपी जांच

जहरीली शराब पीने से दो की मौत- DM ने CMO को सौंपी जांच

मिर्जापुर। जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। लाख प्रयास के बाद भी जहरीली शराब की बिक्री बंद नहीं हो पा रही है, जिस कारण निर्दोष लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम प्रवीण कुमार ने सीएमओ को जांच के आदेश दिये हैं।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर की देहात कोतवाली के नेवढ़िया गांव के दो युवकों ने गांव में बनी केमिकल युक्त शराब का सेवन किया था। शराब पीने से दोनों की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में दोनों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात्रि दोनों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार दोनों ने शराब के ठेके से शराब खरीदी थी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल पायेगा। शराब पीने के कारण मौत का शिकार हुए छेदी पुत्र मितई व महेश पुत्र कल्लू मछली पकड़ने का कार्य करते थे। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने इस मामले की जांच का आदेश दिये है। उन्होंने सीएमओ को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराने के आदेश दिये हैं।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

epmty
epmty
Top