चुनावी रंजिश में भाजपा नेता समेत दो को मारी गोली

चुनावी रंजिश में भाजपा नेता समेत दो को मारी गोली

प्रतापगढ़। दुकान पर चाय पी रहे भाजपा कार्यकर्ता समेत दो लोगों को प्रधान पक्ष के लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते गोली मार दी। बाजार में तकरीबन 10 राउंड फायरिंग होने से लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के संडोरा निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार तिवारी उर्फ मोनू तिवारी भाजपा कार्यकर्ता है। उन्होंने इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए गांव के 25 वर्षीय जय प्रकाश चौरसिया को इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतारा था। हालांकि जयप्रकाश को चुनाव में हार मिली थी। अपरान्ह तकरीबन 2.00 बजे मोनू तिवारी और जयप्रकाश हरिहरगंज बाजार स्थित राकेश सोनी की दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे थे। उसी दौरान बाइक से उतरते ही प्रधान पक्ष के लोगों ने राकेश सोनी की दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे मोनू व जयप्रकाश पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली लगने से मोनू और जयप्रकाश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। सरे बाजार गोलियों चलने से आसपास के लोगों में भगदड मच गई। मामले की जानकारी पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ रानीगंज डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया है कि घायल मोनू व जय प्रकाश ने जानकारी दी है कि चुनावी रंजिश व विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत करने पर प्रधान सगीर व उसके बेटों समेत अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top