मतदाताओं को लुभाने के लिये पैसे बांटते बीएसएफ जवान समेत दो गिरफ्तार

मतदाताओं को लुभाने के लिये पैसे बांटते बीएसएफ जवान समेत दो गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में तीसरे चरण के 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में प्रधान पद की एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐरवाकटरा क्षेत्र में रूपए बांटते बीएसएफ जवान समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां कहा कि ऐरवाकटरा क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि 12 बजे तालाब किनारे नगला हरिया में ग्राम पंचायत बरौनाकला से प्रधान पद की प्रत्याशी नेम सिंह यादव की पत्नी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने हेतु पैसे बांटते रवि व गया प्रसाद को गिरफ्तार किया । उनके पास से 21900 रूपए भी बरामद किए गए। गिरफ्तार रवि बीएसएफ में कार्यरत है और नेम सिंह के कहने पर मतदाताओं को पैसे बांट रहा था।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता, महामारी अधिनियम व लॉकडाउन उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।



epmty
epmty
Top