रेल में उगाही कर रहे TTE साहब रंगे हाथ गिरफ्तार-कर रहा था टिकट चेक

रेल में उगाही कर रहे TTE साहब रंगे हाथ गिरफ्तार-कर रहा था टिकट चेक

नजीबाबाद। पंजाब मेल में सवार होकर यात्रा कर रहे लोगों के टिकट चेक कर रहे फर्जी टीटी को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया है। आरोपी के पास से बरेली के टीटीई के चोरी किए गए दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं। फर्जी टीटी के पास से वर्दी, रसीद बुक व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

दरअसल नजीबाबाद जीआरपी थाने के प्रभारी आवेश खान को किसी ने मुरादाबाद से सूचना दी थी कि पंजाब मेल में एक फर्जी टीटीई यात्रियों के टिकट चेक करते हुए अवैध वसूली कर रहा है। मुरादाबाद से चलकर जैसे ही रेल गाड़ी नजीबाबाद जंक्शन पर पहुंची तो वहां पहले से ही सजग जीआरपी थाने के प्रभारी और उनकी टीम ने रेलगाड़ी का घेराव करते हुए खोजबीन कर फर्जी टीटी को दबोच लिया। जीआरपी पुलिस ने जब फर्जी टीटीई से कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और फर्जी टीटी ने अपना नाम गोविंद उर्फ अरविंद पुत्र हरिओम निवासी खिरनी बाग बहादुर गंज थाना सदर गंज शाहजहांपुर बताया है। आरोपी फर्जी टीटी ने खुलासा किया है कि उसने 3 अगस्त को बरेली रेलवे स्टेशन से एक असली टीटीई जसवंत सिंह का हैंड बैग चोरी किया था। बैग में टीटी की पोशाक, टाई, बेल्ट, कोट और रसीद बुक मिली थी। उसी समय से गोविंद उर्फ अरविंद रेलों में फर्जी टीटी बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर अवैध वसूली कर रहा था। रेलवे के टीटीई जसवंत सिंह की तहरीर पर नजीबाबाद जीआरपी थाने पर मुकदमा दर्ज कर फर्जी टीटीई को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top