ट्रक चालक की हत्या व लूट का खुलासा- पांच गिरफ्तार

ट्रक चालक की हत्या व लूट का खुलासा- पांच गिरफ्तार

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के औरगाबाद इलाके में ट्रक चालक की हत्या व लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्याना थाने के गांव निखोब निवासी राजकुमार शर्मा हरियाणा निवासी बलजीत सिंह का ट्रैक्टर चलाता था । वर्तमान में वह अगौता चीनी मिल में भाड़े पर गन्ने की ढुलाई के काम में लगा था । उन्होंने बताया कि राजकुमार शर्मा एक मई को ट्रक से सामान लेकर गया था और अचानक गायब हो गया ।

उन्होंने बताया कि चार मई को उसके पुत्र प्रवीण ने औरंगाबाद थाने में कोड़ा गांव के चार पांच लोगों को नामजद करते हुए पिता का अपहरण कर ट्रक लूटकर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात औरंगाबाद के थाना प्रभारी सचिन मलिक को सूचना मिली की एक कार सवार कुछ बदमाश हथियारों के साथ पिपाला गांव की नहर पटरी से होते हुए औरगाबाद की ओर आने वाले है। इस सूचना पर पटरी पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार पांच बदमाशों सरवेनदर, मोहित, रूपेनदर निवासी करोड़ के अलावा फुरकार , राहुल को गिरफ्तार किया।

संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फुरकान ने बताया कि ट्रक लूटने की योजना मोहित ,रूपेंद्र व सर्वेंद्र ने बनाई थी और चारों कार से नहर की पटरी पर जा रहे थे और उसी समय राजकुमार ट्रक लेकर आया था। इस लूट की योजना से उन्होंने राहुल को भी मौके पर बुला लिया और ट्रक को कब्जे में लेकर राजकुमार को कार में डाल लिया था। राजकुमार ने सभी आरोपियें को पहचान लिया था। इस कारण गढ़मुक्तेश्वर से आगे ले जाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर शव कार में ही छोड़ कर ढाबे पर खाना खाया दो बदमाश लूटे गए ट्रक को लेकर मुराबाद की ओर निकल गए । बाद कार सवार दो लोग शव को लेकर लौट आए देर रात में उसे बागवाला पुल के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए । इन बदमाशों ने लूटे गए ट्रक को ग्राम एहलादपुर मैनाठेर जिला मुरादाबाद निवासी कबाड़ी मिनजार को दो लाख 30 हजार रुपये में बेच दिया था।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चालक राजकुमार शर्मा का कंकाल बरामद कर लिया। पुलिस ने कबाड़ी मिनजार को भी गिरफ्तार कर कटा हुआ ट्रक बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

वार्ता

epmty
epmty
Top