आर्थिक तंगी से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या

आर्थिक तंगी से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या

ललितपुर। अलग-अलग स्थानों पर 2 किसानों द्वारा आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। अपनी जान गवाने वाले एक किसान ने कुएं में आत्महत्या की है तो दूसरा किसान फांसी के फंदे पर झूलते हुए इस दुनिया को छोड़कर चला गया है।

शनिवार को जनपद के केलागुवा गांव के रहने वाले गणेश पुत्र जलवा रैकवार ने अपने खेत में बने कुएं के भीतर कूदकर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि कुएं में कूदकर अपनी जान देने वाले गणेश के 3 पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिनमें से दो बच्चों की अभी तक भी शादी नहीं हो पाई है। परिजनों ने बताया है कि आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के चलते गणेश की ओर से यह हौलनाक कदम उठाया गया है। उधर मसौरा खुर्द गांव के रहने वाले रघुवीर पटेल ने भी आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। जान गंवाने वाले रघुवीर पटेल के परिजनों ने बताया कि मृतक किसान आर्थिक तंगी से बुरी तरह परेशान चल रहे थे। सही समय पर खाद नहीं मिलने से खेत में फसल की बुवाई भी नहीं हो पाई थी। जिसके चलते किसान को घर में और अधिक आर्थिक तंगी के हालात उत्पन्न होते दिखाई दे रहे थे।

जिससे पीछा छुड़ाने के लिए रघुवीर ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। इससे पहले भी 4 किसानों की मौत हो चुकी है। जिनमें से नया गांव निवासी 55 वर्षीय किसान भोगी पाल की उस समय मौत हो गई थी। जब वह खाद लेने के लिए 2 दिनों से लाइन में लगे हुए थे। इसके बाद 25 अक्टूबर को कोतवाली सदर क्षेत्र के मेलबारा खुर्द निवासी 40 वर्षीय सोनी अहिरवार ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 26 अक्टूबर को थाना नाराहट के ग्राम बनियाना निवासी 30 वर्षीय किसान महेश बुनकर की मौत हो गई थी। 27 अक्टूबर को बल्लू पाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी।



epmty
epmty
Top