अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 9 अफसरों के तबादले

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 9 अफसरों के तबादले


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 9 विभागीय अफसरों के तबादले किये हैं, जिसमें एक उप निदेशक व आठ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्तर के अधिकारी हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-2 द्वारा जारी ट्रांसफर सूची

अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-2 द्वारा जारी ट्रांसफर सूची के अनुसार गोरखपुर मंडल के उप निदेशक संजय कुमार मिश्र को वाराणसी मंडल भेजा गया है। इसके साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों में प्रभात कुमार को सिद्धार्थनगर से गाजीपुर, विजय प्रताप यादव को प्रतापगढ़ से सिद्धार्थनगर, देवेन्द्र कुमार को श्रावस्ती से लखीमपुर, वर्षा अग्रवाल को फतेहपुर से कानपुर नगर, कमलेश कुमार मौर्या को जालौन से सोनभद्र, आशुतोष कुमार पाण्डेय को सिद्धार्थनगर से गोरखपुर,प्रवीण कुमार मिश्रा को बिजनौर से महराजगंज भेजा गया है।

गाजीपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास प्रतीक्षारत

इसके साथ ही गाजीपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास को प्रतीक्षारत करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय से सम्बद्ध किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top