यूपी के 20 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की प्रोन्नति

लखनऊ । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों के 20 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की। 2 जुलाई को महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक डॉ अजय कृष्ण विशेष अधिकारी विजिलेंस इलाहाबाद हाईकोर्ट को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलंदशहर, नीलकंठ सहाय को अध्यक्ष कामर्शियल टैक्स अधिकरण लखनऊ और अध्यक्ष व सदस्य प्रशासनिक अधिकरण लखनऊ विकार अहमद अंसारी को पीठासीन अधिकारी कॉमर्शियल कोर्ट कानपुर पद पर नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, गोंडा रवि नाथ पीठासीन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया, प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय मऊ लाल चंद्र गुप्ता को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर, मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी उन्नाव से पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुननिर्धारण प्राधिकरण मेरठ, सैयद वैज मियां को मेरठ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरोहा शिव कुमार को महोबा से पीठासीन अधिकारी वाराणसी तबादला किया गया है।
वहीं पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट वाराणसी विनोद कुमार तृतीय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद, अतुल कुमार गुप्ता को लखनऊ पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण से पुनर्वास एवं पुनर्निर्धारण प्राधिकरण बरेली, उमेश कुमार शर्मा को इलाहाबाद से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुल्तानपुर, लक्ष्मी कान्त शुक्ला को बांदा से पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व पुनर्वास अधिकरण मुरादाबाद, हरवीर सिंह को बरेली से जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोबा,अजय कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली बनाया गया है।
इनके अलावा प्रशान्त मिश्र सुल्तानपुर से पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट लखनऊ, जफीर अहमद लखनऊ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश बदायूं, सुधीर कुमार पंचम शाहजहांपुर से पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्निर्धारण प्राधिकरण गोरखपुर, साकेत विहारी दीपक सिद्धार्थ नगर से पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट प्रयागराज भेजे गए हैं। जबकि अजय कुमार मुजफ्फरनगर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली और महफ़ूज अली पीठासीन अधिकारी वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण औरैया को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संत कबीर नगर,मोहम्मद रियाज कानपुर नगर से को जिला एवं सत्र उन्यायाधीश ललितपुर ट्रांसफर किया गया है। इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण को कहा गया है।
पूरी सूची इस प्रकार है
नीलकंठ सहाय- अध्यक्ष कामर्शियल टैक्स अधिकरण लखनऊ
डॉ अजय कृष्ण- जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलंदशहर
रवि नाथ- जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया
लाल चंद्र गुप्ता- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर
विकार अहमद अंसारी- पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट कानपुर
शिव कुमार- पीठासीन अधिकारी वाराणसी
विनोद कुमार तृतीय- जिला एवं सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद
मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी- पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्निर्धारण प्राधिकरण मेरठ
सैयद वैज मियां- जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरोहा
अतुल कुमार गुप्ता- पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्निर्धारण प्राधिकरण बरेली
उमेश कुमार शर्मा- जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुल्तानपुर
लक्ष्मी कान्त शुक्ला- पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व पुनर्वास अधिकरण मुरादाबाद
हरवीर सिंह- जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोबा
महफ़ूज अली- जिला एवं सत्र न्यायाधीश संत कबीर नगर
प्रशान्त मिश्र- पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट लखनऊ
साकेत विहारी दीपक- पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट प्रयागराज
जफीर अहमद- जिला एवं सत्र न्यायाधीश बदायूं
सुधीर कुमार पंचम- पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्निर्धारण प्राधिकरण गोरखपुर
मोहम्मद रियाज- जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललितपुर
अजय कुमार द्वितीय- जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली