त्यौहार पर रेलगाड़ियां की गयीं रद्द- चलेंगी विशेष रेलगाड़ी

त्यौहार पर रेलगाड़ियां की गयीं रद्द- चलेंगी विशेष रेलगाड़ी

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना-थावे-पटना पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक 24 फेरों के लिये प्रतिदिन करने का फैसला किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि गाडी सख्या 03215 पटना-थावे पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रतिदिन पटना से 12:10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ, पाटलिपुत्र, दीघा ब्रिज हाल्ट, दिघवारा, छपरा ग्रामीण, खैरा, मढ़ौरा, मसरख, राजापट्टी, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, रतनसराय तथा गोपालगंज से छूटकर थावे 17:40 बजे पहुँचेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 03216 थावे-पटना पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक थावे से 18:25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज, रतनसराय, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, राजापट्टी ,मसरख,मढ़ौरा, खैरा , छपरा ग्रामीण, दिघवारा ,दीघा ब्रिज हाल्ट, पाटलिपुत्र तथा फुलवारी शरीफ से छूटकर पटना 23:45 बजे पहुँचेगी।

इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में स्थित बाजपुर-हेमपुर इस्माइल स्टेशनों के बीच पुल सं. 104 पर वर्षा के जल का स्तर सुरक्षा मानक से ऊपर आ जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि लालकुआं एवं काशीपुर से 12 अक्टूबर से चलने वाली 05383/05384 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी तथा काठगोदाम एवं मुरादाबाद से 12 अक्टूबर से चलने वाली 05363/05364 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम अनारक्षित विशेष गाड़ी अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

उन्होंने बतया कि काशीपुर से 12 अक्टूबर से चलने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी,बरेली सिटी से 12 अक्टूबर से चलने वाली 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू , रामनगर से 13 अक्टूबर से चलने वाली 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अक्टूबर से चलने वाली 15060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस अगली सूचना तक काशीपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top