कोरोना काल में रद्द की गयी रेलगाड़ियां इस तारीख से फिर चलेंगी

कोरोना काल में रद्द की गयी रेलगाड़ियां इस तारीख से फिर चलेंगी

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से गुजरने वाली उन रेलगाड़ियों का परिचालन एक अगस्त से पुन: शुरु होगा जिन्हें कोरोना काल में रद्द कर दिया गया था।

पिछले दिनों सहारनपुर में दो दिवसीय दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष स्थानीय लोगों ने इन ट्रेनों को चलाए जाने की मांग की थी। अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने शुक्रवार काे बताया कि गाड़ी संख्या 04578 अंबाला-सहारनपुर यात्री गाड़ी दो अगस्त से शुरू हो जाएगी। सहारनपुर से यह ट्रेन शाम साढ़े सात बजे चलेगी और रात को नौ बजकर 10 मिनट पर अंबाला पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04147 सहारनपुर-अंबाला छावनी यात्री गाड़ी एक अगस्त से शुरू हो जाएगी। यह गाड़ी सहारनपुर से प्रातः साढ़े पांच बजे चलेगी और प्रातः सात बजकर 10 मिनट पर अंबाला पहुंच जाएगी। इसी प्रकार

गाड़ी संख्या 20411 दिल्ली-सहारनपुर यात्री गाड़ी भी पहली अगस्त माह से ही पटरी पर दौड़ने लगेगी। यह गाड़ी दिल्ली से सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी। इसके अलावा सहारनपुर वाया शामली-दिल्ली मार्ग पर जनता एक्सप्रेस भी अगस्त माह में चलनी शुरू हो जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से आमजन को काफी सुविधा मिलेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top