दुखद- सड़क निर्माण के लिए मां बाप के साथ धरने पर बैठी मासूम की मौत

बरेली। आजादी के इतने वर्षों बाद भी सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए लोगों को धरने पर बैठकर अपनी जान गंवानी पड़ रही है। 76 साल से नहीं बनी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर मां-बाप के साथ बैठी मासूम की मौत हो गई। बालक की मौत के बाद हड़बड़ी में आए अफसरों ने आनन-फानन में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को सड़क के निर्माण की चिट्ठी लिखकर धरने को समाप्त करा दिया है।
दरअसल सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसा खेड़ा गोटिया और गोकुलपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पिछले 76 सालों से नहीं हो पाया है। गांव और क्षेत्रवासी सड़क निर्माण के लिए नगर निगम से लेकर सरकार तक गुहार लगा चुके थे। परंतु काफी प्रयासों के बाद भी जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो सड़क निर्माण की मांग को लेकर हरिश्चंद्र अपनी पत्नी पुष्पा तथा 1 साल की बेटी विद्या को साथ लेकर गांव वालों के साथ धरने पर बैठ गया। रात में अत्यधिक ठंड होने की वजह से धरने पर माता-पिता के साथ बैठी बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्ची के मौत की जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो अभी तक कुंभकर्ण की नींद सोए अफसरों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों को जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया और धरने को समाप्त करा दिया। धरने पर हुई मौत के बाद बच्ची का भारी गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।