ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी- 25 श्रद्धालु घायल

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से बटेश्वर से भगवान शिव की पूजा अर्चना के वापस गांव आ रहे 25 श्रद्धालु घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल्लू पुरा गांव से कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर सोमवार को बटेश्वर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए गए थे । पूर्जा अर्चना के बाद सभी श्रद्धालु वापस गांव लौट रहे थे। मक्खनपुर क्षेत्र में बकरी को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रत होकर पलट गई। हादसे में 25 श्रद्धालु घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया । अस्पताल में उपचार कर रहे डॉ0 सिद्धार्थ यादव ने बताया घायलों में तीन की हालत गंभीर देखते उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty