थाना दिवस में दिखाई दिए कड़े तेवर, बोले DM-SSP अवैध कब्जे सहन नहीं

थाना दिवस में दिखाई दिए कड़े तेवर, बोले DM-SSP अवैध कब्जे सहन नहीं

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम और एसएसपी ने कड़े तेवर दिखाते हुए अफसरों को दो टूक कहा है कि थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में अवैध कब्जे सहन नहीं किए जाएंगे। अधिकारी मिली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर पीड़ित को राहत पहुंचाने का काम करें।

शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की अध्यक्षता में खतौली कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 02 शिकायत प्राप्त हुई, मौके पर ही टीम बनाकर शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण किया जाये। उन्होने भूमि विवाद प्रकरणों एवं अन्य प्रकार की शिकायतो का भी समय से निस्तारण करने के निर्देश अफसरों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें।

उन्होने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटवाने के लिये चकरोड, तालाब, चारागाह को चिन्हित करे तथा कब्जा करने वालो पर कठोर कार्यवाही करे।


जिलधिकारी ने कहा कि लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें। जिससे शिकायत कर्ता की शिकायत का सत प्रतिशत निस्तारण कराया जा सके।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पुलिस के अधिकारी, लेखपाल सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top