सेलफोन को लूट से बचाने को बदमाशों से भिड़ गई छात्रा-छिल गये घुटने

सेलफोन को लूट से बचाने को बदमाशों से भिड़ गई छात्रा-छिल गये घुटने
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। ट्यूशन पढ़ने के बाद पैदल ही घर लौट रही छात्रा के हाथ से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। मोबाइल को बचाने के लिए छात्रा साहस दिखाते हुए दोनों बाइक लुटेरों के साथ भिड़ गई। तकरीबन 300 मीटर तक छात्रा सेलफोन लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक के पीछे घिसटती चली गई। अंत में घुटने छिलने की वजह से उत्पन्न हुए दर्द की वजह से उसकी पकड़ कमजोर हो गई, जिसके चलते बदमाश वहां से भाग निकले। कई घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही साहिबाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

साहिबाबाद क्षेत्र निवासी बीए की छात्रा निशा शनिवार की देर रात ट्यूशन पढ़ने के बाद पैदल ही घर लौट रही थी। श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके में पहुंचते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और वहां से भागने लगे। निशा ने मोबाइल लूटकर भाग रहे पीछे वाले बदमाश को पकड़ लिया और उनके पीछे भागने लगी। बाइक की स्पीड तेज होने की वजह से वह बदमाश को पकड़े पकड़े दौडने लगी। लेकिन इसके बाद भी उसने बदमाश को नहीं छोड़ा। मोबाइल बचाने की जद्दोजहद में लगी छात्रा ने लाजपत नगर चौकी क्षेत्र में बालाजी कन्फेक्शनरी से लेकर हनुमान मंदिर तक बदमाशों के साथ संघर्ष किया। बाइक की स्पीड तेज होने की वजह से छात्रा के दोनों पैरों के घुटने छिल गए। इसकी वजह से उसकी पकड़ कमजोर हो गई और बदमाश छुटकर भाग निकले। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है। इसमें दिखाई दे रहा है कि निशा को बचाने के लिए उसकी दो सहेलियां भी बदमाशों की बाइक के पीछे दौड़ लगा रही है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top