फजीहत से बचाने को पंजाबी समाज ने शगुन की राशि निर्धारित कर मांगा सहयोग

फजीहत से बचाने को पंजाबी समाज ने शगुन की राशि निर्धारित कर मांगा सहयोग

मुजफ्फनगर। शादी विवाह के बाद शगुन की राशि को लेकर किन्नरों के हाथों होने वाली फजीहत से लोगों को बचाने के लिये पंजाबी समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं मंदिर, गुरुद्वारों के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया जिसमें विजय वर्मा ने बताया कि पंजाबी समाज के सभी लोगों ने बारात घर गांधी कॉलोनी में एक मीटिंग कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि भविष्य में पंजाबी समाज के घरों में पुत्र के विवाह समारोह उपरांत एवं पुत्र रत्न प्राप्त होने की खुशी में कार्यक्रम होंगे, उसमें किन्नर समाज के लोगो को शगुन के तौर पर कम से कम 2100 व अधिकतम 11000 रुपए दिए जाएंगे और यदि आपस में कोई विवाद होता है तो उस दशा में पंजाबी समाज के 15 सम्मानित लोगों की एक समिति बनाई गई जो किन्नर समाज से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को अंजाम देंगे और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन एवं पुलिस की सहायता भी लेंगे।

इसलिए सभी लोगों ने संयुक्त रुप से एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और उन्होंने भी आश्वासन दिया कि प्रशासन और पुलिस पंजाबी समाज के इस कार्य में हर संभव मदद करेगा।

ज्ञापन देने वालों में चुन्नीलाल सुनेजा संस्थापक बारात घर, गुरचरण सिंह बरार प्रधान गुरु सिंह सभा, बाल बहादुर सचिव बारात घर, विजय वर्मा महामंत्री शुक्रताल पंजाबी धर्मशाला, पवन छाबड़ा चेयरमैन गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी, संजीव अरोरा समर्पित युवा, विनोद छाबड़ा सचिव लक्ष्मी नारायण मंदिर, दीपक नारंग आदि लोग उपस्थित थे

epmty
epmty
Top