आतिशबाजी की चिंगारी से टायर और फर्नीचर गोदाम हुए राख
आगरा। दीपावली के मौके पर छुड़ाई गई आतिशबाजी की चिंगारी धीरे-धीरे सुलगती रही। शुक्रवार की सवेरे आतिशबाजी की चिंगारी ने तीन स्थानों पर आग लगने की घटनाओं को अंजाम दे दिया। आगरा-दिल्ली हाईवे पर बने टायर के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वाटर वर्क्स स्थित फर्नीचर गोदाम में भी आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। आग से धधकने के बाद गोदाम की छत लाल होकर नीचे आ गिरी। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
आगरा-दिल्ली हाईवे पर थाना सिकंदरा अंतर्गत रेनबो हॉस्पिटल के सामने बने टायरों के गोदाम के अंदर से शुक्रवार की सवेरे आसपास के लोगों ने धुआं उठते हुए देखा। तत्काल ही स्थानीय लोगों द्वारा गोदाम स्वामी राहुल अग्रवाल को इस मामले की जानकारी दी गई। गोदाम के मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की वारदात से अवगत कराया। थोड़ी ही देर में सायरन बजाती हुई फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन उस समय तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। गोदाम में रखे टायरों के आग में जलने के कारण आसपास का आसमान काले धुंए के बादलों से पट गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उस समय तक आग में लाखों रुपए की कीमत के टायर जलकर राख हो चुके थे। माना जा रहा है कि आतिशबाजी की चिंगारी से टायर गोदाम में आग लगी होगी। उधर थाना हरी पर्वत अंतर्गत वाटर वर्क्स इलाके में तकिया लाल मस्जिद पर बंटी अग्रवाल के फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। पड़ोसियों ने गोदाम मालिक को आग लगने की घटना से अवगत कराया। सूचना पाते ही गोदाम स्वामी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने से गोदाम की छत भी भरभराकर नीचे गिर गई। आग से गोदाम में रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया है। तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद ही फायर कर्मी आग को काबू में करने में कामयाब हो सके।