समय समय की बात-पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ने वाले पूर्वमंत्री अब 25 हजारी

समय समय की बात-पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ने वाले पूर्वमंत्री अब 25 हजारी

मेरठ। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में मंत्री रहते हुए शोभा यात्रा निकलने की वजह से गाड़ी को रास्ता नहीं देने वाले पुलिसकर्मी के गाल पर तमाचा जड़ते हुए चर्चाओं में आए भगोड़े पूर्व मंत्री अब अपने बेटो के साथ पच्चीस हजार के इनामी बन गए हैं।गठित की गई पुलिस की कई टीमें भगोड़े 25000 के इनामी पूर्व मंत्री व उनके बेटों की खोज में लगाई गई है।यदि पूर्वमंत्री अपने बेटो समेत जल्द पुलिस के हाथ नही लगते है अथवा सरेंडर नही करते है तो ईनाम की राशि में बढोतरी की जायेगी।

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में कद्दावर मंत्री रहे भगोड़े मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उनके दो बेटों इमरान एवं फिरोज पर अब पुलिस की ओर से 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। तीनों पिता पुत्र की धरपकड़ के लिए बनाई गई पुलिस कई टीमें तीनों की खोजबीन करने में जुट गई है। दिल्ली और राजस्थान में संभावित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की रणनीति की पुलिस द्वारा तैयार की जा रही है। इसके अलावा पुलिस की ओर से कुर्की की कार्यवाही को चुनौती देने वाली पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की पत्नी समजिदा की अर्जी पर अपना जवाब पेश कर दिया है। मुकदमे में आरोप पत्र भी पुलिस की ओर से तैयार कर लिए गए हैं। केस डायरी भी सीनियर अभियोजन अधिकारी से विचार विमर्श के भेज दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के महानगर के सराय बहलीम स्थित घर और खरखौदा स्थित मीट प्लांट को कुर्क किया था। आवास के अंदर से तकरीबन 25 करोड़ तथा फैक्ट्री की 100 करोड़ की संपत्ति पुलिस द्वारा पूर्व की गई थी।

एसएससी रोहित सिंह सजवान ने बताया है कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों इमरान एवं फिरोज के ऊपर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद भी यदि याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे सरेंडर नहीं करते हैं तो इनाम की राशि में और अधिक इजाफा कर दिया जाएगा। आरोप पत्र दाखिल करने के लिए एपीओ की राय ली जा रही है।

एसएसपी ने बताया है कि पूर्व मंत्री के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए अब संपत्ति के जब्तीकरण की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

epmty
epmty
Top