ठगों ने लगाई लाखों की चपत-साइबर सेंटर बन गया रोड़ा

ठगों ने लगाई लाखों की चपत-साइबर सेंटर बन गया रोड़ा

मुजफ्फरनगर। शातिर ठगों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से ओटीपी भेजकर लाखों रुपए अपने खाते में स्थानांतरित करा लिये। पीड़ित की गुहार पर साइबर हेल्प सेंटर ने ठगों की राह में अरोड़ा बनते हुए त्वरित कार्यवाही कर सारी धनराशि पीड़ित के खाते में वापिस करा दी है। लाखों रुपए की चपत लगने से बचने पर पीड़ित ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी को बुके भेंटकर उनकी कार्रवाई के लिए आभार जताया।

दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला राई निवासी आबिद हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद से एक साइबर ठग ने स्वयं को एसबीआई का फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताते हुए फोन से संपर्क किया। काफी देर की बातों में साइबर ठग ने ग्रामीण को अपने विश्वास में लेते हुए एक ओटीपी भेजा। फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी ने दोबारा से फोन कर ग्रामीण से उक्त ओटीपी नंबर प्राप्त कर लिया। जैसे ही ग्रामीण फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी को ओटीपी नंबर बताया। उसके तुरंत बाद ग्रामीण के खाते से 1 लाख 1 हजार रुपए की धनराशि फर्जी क्रेडिट अधिकारी के खाते में स्थानांतरित हो गई। मोबाइल पर आये मैसेज के माध्यम से ग्रामीण को अपने साथ ठगी हो जाने का पता चला। ग्रामीण ने तुरंत ही जिला मुख्यालय पर साइबर हेल्प सेंटर के पास पहुंचकर प्रभारी से मदद की गुहार लगाई।

साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड नोडल अधिकारी को इस फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके चलते बैंक की ओर से की गई कार्यवाही के तहत ग्रामीण के खाते से साइबर ठग के खाते में स्थानांतरित हुई समूची धनराशि उसके खाते में वापस आ गई। लाखों रुपए की धनराशि वापस आने से ग्रामीण की जान शरीर में वापस लौटी। बाद में ग्रामीण साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी को बुके भेंट किए और की गई कार्यवाही के लिए आभार जताया।

इसी प्रकार शहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला लद्धावाला निवासी जिशान पुत्र मोहम्मद इरशाद को अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट का लिंक भेजा, जैसे ही जिशान ने लिंक की नीली लाइन को हाथ लगाया वैसे ही उसके खाते से 6000 रूपये की धनराशि साइबर ठग के खाते में स्थानांतरित हो गई। पीड़ित ने साइबर हेल्प सेंटर को इस बाबत जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। साइबर हेल्प सेंटर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कैश फ्री को जिशान के साथ हुए इस फ्रॉड से अवगत कराया, जिसके चलते कंपनी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद जिशान के खाते से स्थानांतरित हुई 6000 रूपये की समूची धनराशि उसके खाते में वापस आ गई।

आवेदक ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी का करत कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।

epmty
epmty
Top