गोदाम में लगी भीषण आग-विस्फोट से तीन सिपाही घायल-लोगों को हटाया

गोदाम में लगी भीषण आग-विस्फोट से तीन सिपाही घायल-लोगों को हटाया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

इटावा। घनी आबादी के बीच बने मकान के गोदाम के भीतर किन्ही कारणों से आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इसी दौरान गोदाम के भीतर हुए विस्फोट की चपेट में आकर फायर ब्रिगेड के तीन सिपाही घायल हो गए हैं। मोहल्ले के अन्य मकानों को खाली कराया जा रहा है।

मंगलवार की सवेरे तकरीबन 11.00 बजे इटावा जनपद के भरथना नगर थाना क्षेत्र में घनी आबादी के बीच बने एक मकान के भीतर गोदाम में किन्ही कारणों से आग लग गई। मकान में रह रहे लोगों ने आग पर रेत पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही फायर कर्मियों को इस मामले की जानकारी दी गई। गोदाम में लगी आग से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और अनेक लोग मौके पर मौजूद उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। लेकिन आग लगातार भडकती रही। इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई और मोर्चा संभालते हुए आग पर पानी बरसाते हुए उस पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

इसी बीच गोदाम में विस्फोट हो गया। जिससे आग बुझाने में लगे तीन फायर कर्मी घायल हो गए। घायल हुए सिपाहियों को तुरंत अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फायर कर्मियों का द्वारा आसपास के मकानों को खाली कराया जा रहा है। औरैया जनपद से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई है। फिलहाल मौके पर एसएसपी, एसपी, फायर अधिकारी और एसडीएम समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।

epmty
epmty
Top