बाइक सवार दो युवकों समेत तीन लोग फ्लाई ओवर से गिरे- अस्पताल में मौत

बाइक सवार दो युवकों समेत तीन लोग फ्लाई ओवर से गिरे- अस्पताल में मौत

गाजियाबाद। बाइक पर सवार होकर जा रहेदो युवकों ने पैदल जा रहे सफाई कर्मी को टक्कर मार दी। इसके बाद हुए हादसे में तीनो लोग फ्लाईओवर के ऊपर से धड़ाम से नीचे आ गिरे। घायल हुए तीनों व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराए गए तीनों लोगों को चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर आधी रात के बाद तकरीबन 2.00 बजे सफाई कर्मी एमएमजी अस्पताल के सामने साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान प्रयागराज के इमिलिया कलां निवासी रजत पुत्र रतनलाल तथा बम्हेटा निवासी विशाल बाइक पर सवार होकर वहां पर आए और उन्होंने अनियंत्रित होते हुए बाईक की टक्कर वहां पर साफ सफाई कर रहे सफाई कर्मी अनमोल को मार दी।

यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार दोनों युवकों के साथ टक्कर का शिकार हुआ सफाई कर्मी भी फ्लाई ओवर के ऊपर से धड़ाम से नीचे आ गिरे। जमीन पर गिरते ही तीनों के प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना मिलने के बाद दौड़ी पुलिस तीनों को जीवन की आस में उठाकर जिला एमएमजी अस्पताल में ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के पास से मिले पहचान पत्रों के आधार पर पुलिस द्वारा तीनों की शिनाख्त कर उनके परिवार के लोगों को जानकारी दी गई। पुलिस ने तीनों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

epmty
epmty
Top