आग लगने से जिंदा जले तीन लोग- घायल की हालत नाजुक

आग लगने से जिंदा जले तीन लोग- घायल की हालत नाजुक

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर में अन्य कारणों से लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के मडियांव इलाके के केशव नगर के एक घर में आग लगने से महिला की जलकर मृत्यु हो गई। उनके परिवार वालो का आरोप है कि दबंगों ने घर में आग लगाई, जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। दूसरी घटना कानपुर की है। कानुपर में के काहू कोठी बाजार में स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में मिठाई बनाई जाती थी। यहां पर अन्य कारणों की वजह से आग लग गई। इस आग में तीन लोग झुलस गये, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गय, जिसको उपचार हेतु चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है।



epmty
epmty
Top