कपड़ा कारोबारी से मांगी तीन लाख की रंगदारी-एक गिरफ्तार
बागपत। मकान पर चिट्ठी फेंककर कपड़ा कारोबारी से 300000 रूपये की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित कारोबारी द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भागदौड़ कर रही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल नगर के कपड़ा कारोबारी प्रमोद जैन पुत्र जयनंद की बड़ौत के गांधी रोड पर कपड़े की दुकान है। 3 दिन पहले प्रमोद जैन के मकान में एक चिटठी पड़ी हुई मिली थी। जिसे भेजने वाले बदमाश ने कपड़ा कारोबारी से 300000 रूपये की रंगदारी की मांग की थी। चिट्ठी के जरिए रंगदारी मांगने से दहशत में आए कपड़ा कारोबारी प्रमोद जैन ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर अपनी व परिजनों के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी की धरपकड़ के प्रयासों में जुट गई थी। बृहस्पतिवार को कोतवाल शिव प्रकाश सिंह को सूचना मिली कि कपड़ा कारोबारी से 300000 रूपये की रंगदारी मांगने वाला आरोपी बदमाश बिनौली फाटक पर खड़ा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने देर किए बगैर पुलिस फोर्स के साथ मौके की घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार ने बताया है कि पकड़ा गया बदमाश रविंद्र कश्यप पुत्र ओमपाल कश्यप वाजिदपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी अक्सर कपड़ा कारोबारी की दुकान पर ग्राहक बनकर आता था। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।