बेटे के लिए मांगी थी यह मन्नत- कांवड़ लेकर वापस लौटे सलीम का स्वागत

बेटे के लिए मांगी थी यह मन्नत- कांवड़ लेकर वापस लौटे सलीम का स्वागत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ। गंभीर बीमारी से जूझ रहे बेटे की सलामती के लिए मांगी मन्नत जब पूरी हो गई तो तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचे सलीम ने बाबा भोलेनाथ के चरणों में माथा टेककर गंगाजल भरी कांवड़ उठाई और गुरु धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में अपनी मंजिल की तरफ चल दिया। जनपद मेरठ के कैली गांव में पहुंचने पर जाहरवीर मंदिर पर लगे शिविर में पगड़ी बांधकर गुरु धर्मेंद्र एवं सलीम का गर्मजोशी से स्वागत कर दोनों को सम्मानित किया।

दरअसल जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील के गांव चौकी खाजपुर निवासी सलीम पुत्र रहमत अली ने बताया है कि वह कई बार हरिद्वार जा चुका है। काफी दिन से उसका बेटा जाहिद मानसिक बीमारी से परेशान चल रहा था, अनेक स्थानों पर उसका इलाज कराया मगर कही से भी फायदा नही हुआ। चारों तरफ से निराश होकर उसने बाबा भोलेनाथ से मन्नत मांगते हुए बेटे की सलामती की दुआ मांगी थी। मन्नत पूरी होने के बाद सलीम गांव के ही गुरु धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गांव से कांवड़ लेने के लिए गए जत्थे में शामिल होकर स्वयं भी कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंच गया। आस्था जताते हुए सलीम ने भी जत्थे के साथ भगवान आशुतोष के चरणों में माथा टेककर गंगाजल भरी कांवड उठा ली और अपने गंतव्य की तरफ पैदल ही चल दिया। रविवार को सलीम का जत्था जब कांवड़ लेकर मेरठ जनपर के कैली गांव में बने जाहरवीर के मंदिर पर चल रहे शिविर में पहुंचे तो मंदिर के पुजारी बाबा ओमनाथ की अगुवाई में श्रद्धालुओं द्वारा पगड़ी बांधकर सलीम एवं जत्थे के गुरु धर्मेंद्र कुमार का स्वागत किया गया।

epmty
epmty
Top