यूट्यूब में ऐसे बना दी जोड़ी-साढे तीन फीट के दूल्हे को मिली 3 फूटी दुल्हन

यूट्यूब में ऐसे बना दी जोड़ी-साढे तीन फीट के दूल्हे को मिली 3 फूटी दुल्हन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रामपुर। दूल्हा दुल्हन की जोड़ी आमतौर पर ऊपर वाले यानी रब की ओर से बनाई जाती है लेकिन 3 फुट की दुल्हन की जोड़ी साढे तीन फीट के दूल्हे के साथ यूट्यूब ने बनाकर अपनी उपयोगिता एक बार फिर से सबके सामने साबित कर दी है। यूट्यूब पर साढे तीन फीट के लडके को देखने के बाद रिश्ता तय हो जाने के उपरांत दूल्हा दुल्हन का हंसी खुशी के माहौल के बीच निकाह होने से दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग अब स्वयं को निश्चित हुआ मान रहे हैं।

दरअसल यूट्यूब पर 3 फुट की दुल्हन और उसके परिवार वालों ने एक लड़के को देखा था। परिवार वालों को लड़का अच्छा लगा, जिसके चलते साढे तीन फीट के लड़के और उसके परिजनों के साथ 3 फुटी लड़की की शादी की बात चलाई गई। दो चार बार की मीटिंग के बाद यूट्यूब ने दोनों पक्षों का मामला फिट करा दिया। जिसके चलते निकाह की तारीख निश्चित कर दी गई।

बीते दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के संभल निवासी जींस कारोबारी 34 वर्षीय मोहम्मद रेहान रामपुर के लकड़ी कारोबारी नबील खान के यहां बारात लेकर पहुंचा। लड़की पक्ष की ओर से दूल्हे और बारात में आए लोगों की जमकर आवभगत की गई और बाद में अन्य रस्म पूरी करने के साथ निकाह की रस्म भी पूरी हो गई।

बताया जाता है कि बारात लेकर पहुंचा मोहम्मद रेहान पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर के हैं। इनके तीन भाई और दो बहने हैं। एक बड़े भाई और दो बहन की शादी हो चुकी है। रेहान जींस का कारोबार भी करते हैं।

epmty
epmty
Top