क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ये विभाग होगें आमने-सामने

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ये विभाग होगें आमने-सामने
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुज़फ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ’’ -2024’’ के छठे दिन की शुरूआत शारीरिक शिक्षा विभाग तथा फार्मेसी के क्रिकेट के मैचो के साथ की गई। इस मैच में शारीरिक शिक्षा विभाग के खिलाडियो ने शानदार प्रदर्शन कर फार्मेसी को 49 रनो से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ-साथ आज खेलकुद प्रतियोगिता-24 के छठे दिन क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। पहला सेमीफाइनल मैच वाणिज्य विभाग तथा विधि विभाग के बीच खेला गया। जिसे वाणिज्य विभाग ने 7 विकेट से जीतकर फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की की। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच शारीरिक शिक्षा विभाग तथा कृषि विज्ञान विभाग के बीच खेला गया, जिसे शारीरिक शिक्षा विभाग ने अपना उम्दा प्रदर्शन 30 रनो के विशाल स्कोर से यह मैच अपने नाम किया तथा प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शानदार तरीके से प्रवेश किया। कल प्रतियोगिता के फाइनल मैच शारीरिक शिक्षा विभाग और वाणिज्य विभाग के बीच खेले जायेगे।

आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 के छठे दिन की शुरूआत शारीरिक शिक्षा विभाग तथा फार्मेसी के बीच क्रिकेट मैच के साथ हुई। इस मैच में फार्मेसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 10 ओवर में 86 रन बनाये तथा विपक्षी टीम को 10 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रनों का पीछा करते हुये फार्मेसी की टीम मात्र 37 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 49 रनों के विशाल स्कोर से यह मैच अपने नाम किया।

आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 में क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गये जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच वाणिज्य विभाग और विधि के बीच खेला गया। टॉस जीतकर वाणिज्य विभाग द्वारा क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया गया। विधि की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनायें। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य विभाग की टीम 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को बडी आसानी से प्राप्त कर लिया तथा 7 विकेट से यह मैच जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और कृषि विज्ञान विभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर ताबडतोड 94 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृषि विज्ञान की टीम केवल 64 रनो पर ढेर हो गई और यह मैच हार गई। इस तरह शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 30 रनों के विशाल स्कोर से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा कहा कि खेलों के माध्यम से जहॉं विद्यार्थियों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का गुण विकसित होता है वहीं उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है। उन्होंने ने यह भी कहा कि वार्षिक खेलकूद के दौरान प्रत्येक खिलाडी हर वर्ष बडी मेहनत और लगन के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करता है। जिससे उसे अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।

इस अवसर पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, ललित कला विभाग के निदेशक डा0 मनोज धीमान, डीन एकेडमिक्स डा0 विनित कुमार शर्मा, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचित्रा त्यागी, डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्त्ल तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता अमरदीप, डा0 अब्दुल अजीज़ खान, भुपेंद्र, संदीप कुमार, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top