मेले पर नाम पर नहीं होगा अश्लील डांस- होगी कार्यवाही- SDM

जानसठ। जानसठ कस्बे के पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर गांव ढांसरी गेट के निकट एक सप्ताह से एक मेले का आयोजन एसडीएम जानसठ की अनुमति से हो रहा। वही इस मेले में रोजाना पुलिस की मौजूदगी में लड़ाई झगड़े होते देखें जा रहे हैं तो वही मेले में सर्कस के नाम पर चल रहे अश्लील नाच गाने और युवाओं द्वारा नोट की बौछार के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।जब इन वायरल वीडियो की बाबत उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने साफ कहा कि यदि मेले में इस किसी भी तरह का अश्लील डांस हो रहा है तो उसे तत्काल बंद कराया जाएगा। उधर डीजीपी शकील अहमद ने बताया कि मेले में झगड़े करने वाले युवकों और अश्लीलता करने वाले कलाकारों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty