15 अगस्त को नहीं होगी छुट्टी, सब कुछ रहेगा ओपन, खुलेंगे स्कूल कॉलेज

15 अगस्त को नहीं होगी छुट्टी, सब कुछ रहेगा ओपन, खुलेंगे स्कूल कॉलेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इस दिन रहने वाली छुटटी को रद्द कर सब कुछ ओपन रखने का फरमान जारी किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सूबे में कोई भी स्कूल, कालेज, संस्थान अथवा सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तर एवं बाजार बंद नहीं होंगे।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश में कहीं भी कोई छुट्टी नहीं रखे जाने का ऐलान किया है। योगी सरकार की ओर से जारी किए गए फरमान के मुताबिक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर अथवा बाजार बंद नहीं होगा, बल्कि सब कुछ ओपन रखते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।

सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज एवं संस्थान सामान्य दिनो की तरह खोले जायेंगे और वहां साफ सफाई के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक राज्य में स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा।

इस दौरान राज्य के सभी घरों एवं सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों के अलावा संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थल पर तिरंगा फहराया जाएगा।

epmty
epmty
Top