निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लटके मिले मजदूर को देख मचा हड़कंप

निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लटके मिले मजदूर को देख मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। जल निगम की ओर से निर्मित कराई जा रही पानी की टंकी पर मजदूर का शव लटका हुआ मिलने से वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के पालनपुर गांव में ग्रामीणों को पीने के पानी की आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

शुक्रवार को जिस समय मजदूर पानी की टंकी पर काम कर रहे थे उसी दौरान 50 वर्षीय मजदूर सतपाल सिंह पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम मोरना थाना नूरपुर ने टंकी में लगी शटरिंग से लटककर सुसाइड कर लिया।

मजदूर को पानी की टंकी पर झूलते हुए देखकर अन्य मजदूरों में दहशत पसर गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर झूल रहे मजदूर के शव को कब्जे में उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।।

स्योहारा कोतवाल जीत सिंह का कहना है कि मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top